आपका चालान हुआ है या नहीं, ऐसे करें चेक

संशोधित मोटर वीइकल एक्ट लागू होने के बाद चालान के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को बड़ी पेनल्टी देनी पड़ी है। सख्ती बढ़ने के साथ लोग सजग हुए हैं। हालांकि, कई बार लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं और उन्हें पता नहीं लगता है, ऐसे में उनकी गाड़ी नंबर पर चालान जारी हो जाता है। कहीं, आपने भी जाने-अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया, जिससे आपकी गाड़ी का चालान हो गया हो और आपको पता न लगा हो। हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपका चालान हुआ है या नहीं, यह आप घर बैठे भी जान सकते हैं और चालान होने की स्थिति में उसका पेमेंट भी बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे चेक करें कि कहीं आपका चालान तो नहीं हो गया।

इस वेबसाइट पर जाएं...
सबसे पहले आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खोल सकते हैं।