आशा वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर इन्द्रपुरी शारदा नगर कानपुर में कैरियर मोटिवेशन
छात्र छात्राओं के लिए समाज में जागरूकता को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था की सचिव मिनी सक्सेना ने कहा की करियर प्लानिंग में बहुत जरूरी है कि छात्र व छात्राएं अपनी क्षमता व इक्षा अनुसार करियर सुनिश्चित करें आपको जिस भी क्षेत्र में दिलचस्पी हो उसके लिए प्रयत्न करते रहें क्योकि अभ्यास ही सफलता का मूल मंत्र है।
डॉ जया गुप्ता (मनोचिकित्सक व मनोविज्ञानी, न्यू लीलामणि हास्पिटल) ने सहमति जताते हुए कहा की करियर चुनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हमें तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए पहला आप कौन हैं दूसरा आप की वैल्यू क्या है और तीसरा आपका लक्ष्य क्या है।
श्रीमति दीपिका सिंह चैहान ने सभी विधार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा की कैरियर के प्रति अपना सामाजिक आर्थिक एवं मानसिक दृष्टिकोण स्पष्ट होना अनिवार्य है अन्यथा आप अपने राह से भटक सकते हैं।
इस अवसर पर संस्था की संरक्षिका तथा समाज सेविका श्रीमति नीलम खेम्काए अफ्शा सुल्ताना (परियोजना प्रबंधक), मीनू शर्मा, अलका शर्मा, पूनम शर्मा, सुमन शर्मा, रामादेवी कोविंद, ज्योति तिवारी, सौरभ सोनकर, वशी इवेंट्स से शिवम् सिंह व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।