आवारा कुत्तों से जल्द मिलेगी निज़ात। नगर आयुक्त ने आवारा कुत्तों के आंतक पर लगाया ब्रेक। नगर आयुक्त के प्रयास पर खुलेगा शहर का पहला एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर।
सहारा टुडे अलीगढ़ (नौशाद अब्बासी )
अलीगढ़ । नगरीय क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या में दिन प्रतिदिन हो रही वृद्धि व जनमानस के लिये खतरा बन रहें आवारा कुत्तों की संख्या पर लगाम लगाने के लिये नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त ने इन आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका वैज्ञानिक तरीके के साथ बन्ध्याकरण एवं एटीरैबीज टीकाकरण कराये जाने के अपने निर्णय पर मोहर लगा दी है। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा कि शहर में दिन प्रति दिन आवारा कुत्तों के आतंक को जड़ से मिटाने के लिये नगर निगम द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें बताया कि कुत्तों के बन्ध्याकरण एवं एटीरैबीज टीकाकरण के लिये फर्मो व सामाजिक संस्थाओं से दिनांक 4 अक्टूबर, 2019 तक आॅन लाइन प्रस्ताव मांगे गये है। उन्होनें बताया कि शासन द्वारा आवारा कुत्तों का बन्ध्याकरण एवं एटीरैबीज टीकाकरण कराये जाने के साथ-साथ ए0बी0सी सेंटर(एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) की स्थापना करायी जाने के आदेश दिये है। जिसके क्रम में नगर निगम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये ई निविदा प्राणाली अन्तर्गत प्रस्ताव/ई निविदा मांगी है। नगर आयुक्त ने कहा कि अगले 15 से 20 दिनों के अंदर इस व्यवस्था की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी और नगर निगम का प्रयास शहर में घुमने वाले प्रत्येक आवारा कुत्ते का बन्ध्याकरण एवं एटीरैबीज टीकाकरण करने का रहेगा।