अलीगढ़ एक मासूम के लिए नाना बना यमराज
सहारा टुडे अलीगढ़ (गोरव रावत)
अलीगढ़। रिश्तों की मर्यादा को तोड़ता एक मामला सामने आया है अलीगढ़ जनपद में एक मासूम को उसके ही नाना ने मौत के घाट उतार दिया आपको बता दें कि अलीगढ़ थाना देहली गेट क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी 5 साल की धेवती को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और बच्ची के शव को छुपाने के लिए पोखर में फेंक दिया घटना की जानकारी होते ही परिवारजन और पुलिस पोखर पर पहुँच गए और परिवार के सदस्यों के मुताबिक अपराधी नाना को हिरासत में ले लिया पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बारे में अभी काफी सवाल खड़े हैं जिनका जवाब प्राप्त नहीं हुआ पुलिस घटना के पीछे का मुख्य रहस्य जानने में और पूर्ण जानकारी करने में जुटी है आरोपी नाना पर पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही कर उचित सजा दिलाई जाएगी थाना देहलीगेट क्षेत्र के तेलीपाड़ा में बुधवार की सुबह में नाना जुम्मा खान ने अपनी 5 माह की नवासी नगमा पुत्री जावेद की गला दबाकर हत्या कर दी। नाना उसकी हत्या कर शव को बोरे में बंद कर मकान के पीछे रोड पर फेंक आया। नगमा की मां फराह ने जब बच्ची को गायब देखा तो हड़कंप मच गया। बच्ची को तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने बच्ची के नाना से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ बता दिया। नाना की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची के शव को मकान के पीछे से बोरे से बरामद कर पोस्टमार्टम भिजवाया। जुम्मा खान का कहना है कि वह नशे में था और नशे में ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी बेटी 8-10 दिन पूर्व ही मायके आई थी। जुम्मा खान कोई काम-धाम नहीं करता है और नशा करने के लिए अपनी बेटी से पैसे मांगे थे। उसकी बेटी पर उस समय पैसे नही थे तो उसने देने से मना कर दिया था। इसी बात से गुस्सा होकर उसने बच�