अलीगढ़ पहुंचे डीजीपी उत्तर प्रदेश ओपी सिंह ने एएमयू में आयोजित सेमिनार में लिया भाग।
सहारा टुडे अलीगढ़ (गौरव रावत)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को आमंत्रित किया गया था, गुरुवार को प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह अलीगढ़ पहुंचे, जहां कार्यक्रम आयोजकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बेगम अजीजुन निसा हॉल का उद्घाटन किया, जेएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सेमिनार को संबोधित करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने "राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भूमिका" पर स्पीच दी, इस दौरान उन्होंने बताया कि देश के निर्माण में युवाओं की क्या भूमिका रहती है, किस प्रकार से युवा राष्ट्रीय निर्माण की आधारशिला को मजबूत कर सकते हैं, इस दौरान उन्होंने पिछले काफी लंबे अर्से से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र नेता और पुलिस के बीच चले आ रहे मनमुटाव की स्थिति को समाप्त कर सामंजस्य बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, सेमिनार समापन के बाद डीजीपी ओपी सिंह अलीगढ़ पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन सभा कक्ष में पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, बैठक में मंडल अलीगढ़ के 4 जिलों के एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, समीक्षा बैठक में डीजीपी ओपी सिंह ने बढ़ते अपराध पर नाराजगी जाहिर करते हुए ,अपराध नियंत्रण को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।