अन्ना जानवरों से त्रस्त ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन*

सहारा टुडे
अनिल सिंह गौतम


*अन्ना जानवरों से त्रस्त ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन*
     
बबेरू(बाँदा):-  समाजसेवी पी.सी.पटेल  की अगुवाई में बबेरू क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अन्ना जानवरों सहित कई समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी हीरालाल को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने कहा कि बबेरू , बिसण्डा, कोर्राखुर्द, कैरी,भदेहदू, बड़ागांव ,साथी ,कोर्रम, मिलाथु, सहित दर्जनों गांवों में अन्ना जानवरों की समस्या है। ये मवेशी रोजाना फसलों को नष्ट कर रहे हैं। पिछले मंगल दिवस में  ग्रामीणों द्वारा आंदोलन कर अपनी समस्या को अधिकारियों के सामने रखा था परन्तु इसके बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने  चेतावनी दिया है कि शीघ्र समस्याओं का समाधान न हुआ तो बबेरू तहसील मुख्यालय में  आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में समाजसेवी अरुण कुमार पटेल, अमितेन्द्र पटेल ,सुमित, रामानुज, सुधीर कुमार पटेल,ज्ञानबाबू, मुकेश,केशराम,बालकृष्ण सहित दर्जनों लोग  आदि शामिल रहे।