और जब सुपर कॉप के हत्थे चढ़े दो वांछित इनामिया चोर
एसपी ने पूर्व में अभियुक्तों पर दस दस हजार का किया था घोषित इनाम।
रायबरेली।पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के दिशा निर्देश में अपराध व अपराधियों की धर पकड़ के अंतर्गत चलाये जा अभियान में शहर कोतवाली पुलिस ने कामयाबी का एक कीर्तिमान फिर स्थापित किया।जहां सुपर कॉप कहे जाने वाले कोतवाल अतुल सिंह ने अपराध पर करारा जवाब देते हुये।दो फरार वांछित इनामिया अभियुक्तों को धर दबोचा।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की नाक में दम करने वाले दो इनामिया वांछित अभियुक्त काफी समय से एक गिरोह बनाकर शहर में छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे।जिनके खिलाफ पूर्व कई मुकदमें भी पंजीकृत हैं।इन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने दस दस हजार रूपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था।पकड़े गये अभियुक्तों के पास से पुलिस द्वारा लगभग दस हजार रूपये के चांदी के आभूषण भी बरामद किया गया है।पकड़े गये अभियुक्त बाबूलाल व राजू निवासी महानंदपुर थाना कोतवाली रायबरेली के है।और हाल में ही शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरियों में इनके गैंग के सदस्यों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।जहां पर उक्त दोनों चोर पुलिस की पकड़ से दूर थे।जहां सुपर कॉप की टीम ने इनको धर दबोचा।और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर भेज दिया सलाखों के पीछे।