चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही अलीगढ़ के इगलास विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में आचार संहिता लागू, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने की प्रेसवार्ता।

चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही अलीगढ़ के इगलास विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में आचार संहिता लागू, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने की प्रेसवार्ता।




सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (सारिक अब्बासी )
अलीगढ़ । जीरो टॉलरेंस पर होगा इगलास विधानसभा उपचुनाव जिला अधिकारी सारी चुनाव प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देश पर सम्पन्न होंगे - जिला अधिकारी जिला अधिकारी अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह ने  प्रेसवार्ता कर मीडिया को अवगत कराया कि सोशल मीडिया पर रहेगी नजर,उल्लंघन करने पर होगी सीधे कार्यवाही।ईको फ्रेंडली होगा चुनाव,चुनाव में पॉलीथिन की प्रचार सामग्री पूरी तरह प्रतिबंध है अगर कोई भी राजैनतिक दल चुनाव प्रचार में प्लास्टिक की सामग्री इस्तेमाल करता है तो उसके विरुद्ध कार्यबाही होगी।जिलाधिकारी के कोर्ट में होंगे नामांकन,नामंकन कक्ष में केवल पांच व्यक्ति प्रवेश करेंगे।आचार संहिता लागू हुई होने के बाद सभी टीमो द्वारा चेकिंग की जा रही है जिससे आचार सहिंता का उल्लंघन न हो।इलेक्शन वार रूम को संचालित कर दिया गया है। इलेक्शन वार रूम से निरंतर हर प्रकार की जानकारी समय पर मिलती रहेगी।सोशल मीडिया पर आईटी सेल व डीएम वार रूम द्वारा पैनी नजर रखी जा जाएगी।मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट का जो पालन नहीं करेगा उस पर तत्काल होगी कार्यवाही।फेसबुक, व्हाट्सएप्प व अन्य माध्यमों से किये जाने वाले प्रचार-प्रसार पर रहेगी सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में ईडीएम मनोज राजपूत की पैनी नजर।स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा,जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी और जिला प्रशासन का यही उद्देश्य है।गाड़ियों पर काली फ़िल्म व हूटर प्रतिबंध रहेगा सभी प्रकार के प्रचार वाहनों की अनुमति लेना आवश्यक है -वोटर फ्रेंडली बूथ बनेंगे।