डायरेक्टर मुश्ताक सय्यद करेंगे म्यूज़िक विडिओ "ब्राउन आंखें" का निर्देशन
सहारा टुडे मुम्बई
इन दिनों म्यूज़िक विडिओ का क्रेज यंगस्टर्स के बीच काफी है शायद इसी ट्रेंड को देखते हुए अब एक यूनिक म्यूज़िक वीडियो बनने जा रहा है जिसका नाम है "ब्राउन आंखें"। इस म्यूज़िक विडिओ को डायरेक्ट करने जा रहे हैं मुश्ताक सय्यद। योर वर्ल्ड प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रहे इस विडिओ में एजाज खान, रूपाली सराठे, मुस्कान सैनी और गौरव भट्टाचार्य एक्टिंग करेंगे
इस सिंगल सोंग की मार्केटिंग ज़ाकिर सिसोदिया करेंगे।
विडिओ डायरेक्टर मुश्ताक सय्यद ने बताया कि ब्राउन आंखें गीत की शूटिंग मुंबई में होगी। आजकल हिंदी और पंजाबी शब्दों के मिश्रण से गीत बनाए जा रहे हैं यह उसी ढंग का एक प्यारा सा गाना है। प्लानिंग है कि इस गीत को किसी फिल्म के सोंग की तरह फिल्माया जाएं।