।।एच.डी.एफ.सी बैक देगा ग्रहको को अच्छे लोन की सुविधा ।।

।।एच.डी.एफ.सी बैक देगा ग्रहको को अच्छे लोन की सुविधा ।।


सहारा टुडे कानपुर


इमरान खान
कानपुर नगर- बुधवार को एच.डी.एफ.सी.बैक के कानपुर के चीफ अक्षय कुमार दीक्षित ने पी.रोड स्थित शाखा मे प्रेस वार्ता की उन्होंने बताया कि कानपुर मे 2003 मे हमारी पहली शाखा खोली गयी थी तब से आज तक कानपुर मे 16 शाखाये है तथा जल्द ही 5 शाखा और खोली जा रही है जिनमें आवस विकास ,लाटूश रोड,रतनलाल नगर, शयाम नगर, आदि जगह शहर मे शाखाओं को खोला जा रहा है उनहोने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर बैक शहर मे टी र्गाड समेत 1000 पौधे लगा रहा है तथा बैक हर क्षेत्र के लिये लोगो को सस्ते लोन भी दे रहा है बैक गोल्ड लोन भी  दे रहा है वार्ता मे दिल्ली से आये अभिनव माथुर व लखनऊ से सोनेन्द जैन उपस्थित थे