एचडीएफसी बैंक व कानपुर पुलिस ने ठाना यातायात दुरुस्त कराना*
* *सहारा टुडे अब्दुल निसार*
आज ट्रैफिक पुलिस लाइन में यातायात पाठशाला का समापन किया गया जिसमें एच.डी.एफ.सी. बैंक व कानपुर यातायात पुलिस के सहयोग से सफल हुआ कानपुर नगर के ए.डी.जी.प्रेम प्रकाश जी ने बताया के यातायात पाठशाला का कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हुआ अगर कोई मुहिम पुलिस वाले करते तो इतना सफल नहीं होता है।जब कोई मुहिम एक जन आंदोलन बन जाए जिसको सिविल सोसाइटी या सामाजिक संस्था करें तो उसको सब करने लगते है। एस.पी.ट्राफिक सुशील कुमार जी ने इस साहसिक कार्य के लिए एच.डी.एफ.सी.बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा जब 19 सितंबर को कार्यक्रम शुरू होना था तब भी बारिश हो रही थी और आज जब समापन है ,तब भी बारिश हो रही है ,पर आप अपने लक्ष्य से हटे नहीं आप डटे रहे और कार्यक्रम सफल रहा ।कार्यक्रम में मौजूद समस्त पुलिसकर्मी व एच.डी.एफ.सी. बैंक के अक्षय कुमार (सर्किल हेड ),वैभव श्रीवास्तव (कलस्टर हेड), इंदर प्रीत सेठी, भावना अदलखा( ब्रांच मैनेजर) ,आशु शर्मा( ए.बी.एम)आदि मौजूद रहे।
एचडीएफसी बैंक व कानपुर पुलिस ने ठाना यातायात दुरुस्त कराना