गरीब नवाज गेस्ट हाउस बांसमंडी कानपुर में हिंदुस्तानी मुसलमानों के मसाइल व उसके हल के लिए एक अहम सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रदेशों के मुस्लिम धर्मगुरु बुद्धिजीवी दरगाह के सज्जादा नशीन मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे कार्यक्रम में आए उलमा ए अहले सुन्नत से दौरे हाजरा के तालुक से मशवरे लिए गए उस पर अध्यन किया गया बताते चलें इस कार्यक्रम में मुल्क के मुख्तलिफ इलाकों से कसीर तादात में लोग कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी बात रखी कार्यक्रम की सरपरस्ती हजरत सैयद अख्तर मियां साहब चिश्ती सज्जादा नशीन आस्ताना आलिया समाधिया फफूंद शरीफ ने की अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी व मौलाना यासीन अख्तर मिस्बाही बानी दारुल कलाम दिल्ली ने दिल्ली से आकर की कार्यक्रम संयोजक मुफ्ती अनुफास उल हसन चिश्ती ने अपने स्वागती संबोधन में बताया कि मीटिंग में सब की राय से यह तय किया गया प्रस्ताव नंबर 1 तीन तलाक के मामले में बात की जाए तो गुस्सा वा जहालत वा नादानी में भी एक साथ दी गई तीन तलाक के तीन ही गिनी जाएंगी इस सिलसिले में शरीयत ए इस्लाही के बयान करदा तरीक ए के मुताबिक बा वक्त जरूरत तलाक का इख्तियार इस्तेमाल किया जाए और इसके खिलाफ कोई अमल ना किया जाए नंबर दो मोब लिंचिंग भीड़तंत्र द्वारा लोगों को पीट-पीटकर मार देना इसकी हम निंदा करते हैं साथ ही इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि हुकूमत ए हिंद इसके खिलाफ सख्त कानून बनाए और मॉब लिंचिंग के शिकार व्यक्तियों के वारिस को 5000000 रुपए देने के साथ साथ परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी दे नंबर 3 मुस्लिम मुखालिफत आना सिर के आला कार वसीम रिजवी द्वारा मुसलमानों के जज्बातों को तार-तार करने के लिए पैग़ंबरे इस्लाम की बीवी उम्मूल मोमिनीन हजरत आयशा सिद्दीका रजि अल्लाह ताला अनु के ताल्लुक से जो फिल्म बनाई है उस पर हुकूमत ए हिंद तुरंत पाबंदी लगाया और वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई वक्ताओं ने कहां की हम पुर अमन लोग हैं और हम अहले सुन्नत वल जमात के लोग सूफी संत के मानने वाले हैं लेकिन हमारे जज्बातों से ना खेला जाए कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में उलमा दरगाह के सज्जादा नशीन व इमाम ने शिरकत की मुख्य रूप से मौलाना सैयद अनवर मियां चिश्ती हजरत सैयद मजहर मियां चिश्ती हजरत नैयर मियां खानका रुदौली शरीफ मौलाना अतीक मियां कादरी दरगाह बदायूं हजरत खुश्तर रब्बानी जिला बांदा हजरत मौलाना महमूद अहमद मिस्बाही मुबारकपुर मौलाना हसीब अख्तर शाहिद मौलाना हसीब अख्तर मिस्बाही मुबारकपुर आजमगढ़ मौलाना करामत अली फतेहपुर मौलाना मुकीम मिस्बाही अमरोहा मौलाना कासिम हबीबी मौलाना हाशिम अशरफी मौलाना नौशाद कादरी बदायूं अयाज चिश्ती अखलाक अहमद डेविड महबूब आलम खान खासतौर से कानपुर के उलेमाओं के अलावा औरैया इटावा जालौन उरई झांसी हमीरपुर महोबा इलाहाबाद फतेहपुर बरेली शरीफ कुशीनगर रामपुर घाटमपुर सफीपुर के उलेमाओं ने शिरकत की
गरीब नवाज गेस्ट हाउस बांसमंडी कानपुर में हिंदुस्तानी मुसलमानों के मसाइल व उसके हल के लिए एक अहम सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रदेशों के मुस्लिम धर्मगुरु बुद्धिजीवी दरगाह के सज्जादा नशीन मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे कार्यक्रम में आए उलमा ए अहले सुन्नत से दौरे हाजरा के तालुक से मशवरे लिए गए उस पर अध्यन किया गया बताते चलें इस कार्यक्रम में मुल्क के मुख्तलिफ इलाकों से कसीर तादात में लोग कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी बात रखी
सहारा टुडे कानपुर
मो आसिफ क़ुरैशी