हजारों युवा खिलाड़ियों ने देश को स्वच्छ और पॉलिथीन मुक्त बनाने का लिया संकल्प।
सहारा टुडे अलीगढ़(नौशाद अब्बासी)
अलीगढ़। अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में स्वच्छता ही सेवा है और नो पॉलिथीन की मंडलायुक्त ने दिलाई शपथ। संपूर्ण भारतवर्ष में 11 सितंबर से 27 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आज अलीगढ़ के अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में हजारों युवा खिलाड़ियों ने देश को स्वच्छ और पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अलीगढ़ के अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय 65 वी माध्यमिक विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में गैर जनपदों से आए हजारों खिलाड़ियों ने एक सुर में देश को पॉलिथीन मुक्त बनाने और स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने युवाओं को देश व अपने जिले को पूर्ण पॉलिथीन व गंदगी मुक्त बनाने के लिए आगे आने की अपील की। श्री सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताएं पद चिन्हों पर चलने और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा है को अपने जीवन मे शामिल करने की अपील। इस अवसर पर नवागत सहायक नगर आयुक्त को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा युवा देश का भविष्य है और देश को पॉलिथीन मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका देश के युवाओं की है यदि युवा स्वच्छता ही सेवा है और पॉलिथीन मुक्त भारत को अपना लक्ष्य बना लें तो निश्चित रूप से भारत देश पूर्ण रूप से पॉलिथीन मुक्त बन जयगा। अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में स्वच्छता ही सेवा और नो पॉलिथीन की शपथ के समय जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह प्रधानाचार्य जीआईसी शैलेंद्र यादव सहित अनेकों विद्यालयों के प्रधानाचार्य अध्यापक अध्यापिकाये , नगर निगम से सहायक नगर आयुक्त श्री राजबहादुर �