हम तो हुए तुम्हारे फिल्म आज रिलीज होगी


प्रेस वार्ता के दौरान नूरी शौकत की घोषणा
सहारा टुडे कानपुर
मो आसिफ क़ुरैशी
नैना फिल्म प्रोडक्शन और साँकर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बताया कि 27 सितंबर को दिन शुक्रवार एक फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसका नाम है हम तो हुए हैं तुम्हारे जिसमें प्रोडूसर अनिल त्रिपाठी है इस संबंध में वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टरों के नूरी शौकत ने बताया यह फिल्म कानपुर पर ही केंद्रित पी रही हो जोकि एक साथ कई प्रांतों में रिलीज हो रही है इसमें एक लव स्टोरी दिखाइए इसके कुछ दृश्य सुधांशु महाराज के लिए गए हैं इस अवसर मुखअथिति गीता कपूर टंडन मुरारी लाल अग्रवाल अभिनेता अजीत पंडित डायरेक्टर दीपक कुमार डायरेक्टर नूरी शौकत प्रॉड्यूसर अनिल सिंह सुधीर त्रिपाठी भानु त्रिपाठी जय अवस्थी सुशील कुमार मोहित शुक्ला आदि उपस्थित थे