सहारा टुडे मुरादाबाद
सैयद उजरा
इनामी बदमाश उस्मान चौधरी गिरफ्तार
थाना कटघर जनपद मुरादाबाद द्वारा पुलिस मुठभेड के पश्चात 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त उस्मान चौधरी पुत्र मियाजान निवासी नई बस्ती ढवारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से लूट की घटनाओं मे प्रयुक्त 01 कार, 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 1500 रुपये व 01 एटीएम कार्ड बरामद।