*इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन द्वारा सम्मान समारोह*
*सहारा टुडे अब्दुल निसार*
आज इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन द्वारा पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अवसर पर देश के 29 राज्यों हुआ 600 जिलो में योग के सफल शिविर आयोजित किए गए थे उत्तर प्रदेश के जिला कोऑर्डिनेटर व योग शिक्षकों को सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु दिल्ली से i n o के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ विनोद कश्यप ino उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने की डॉ विनोद कशयप ने आगामी 18 नवंबर को योग दिवस की भांति प्राकृतिक चिकित्सा दिवस कार्यक्रम सभी राज्यों में आयोजित करने की योजना के बारे में बताया और का योग नेचुरोपैथी का ज्ञान पहुंचाने का आह्वान किया।
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन द्वारा सम्मान समारोह*