जहां एक तरफ लगातार बच्चों के खोने का सिलसिला जारी है


जहां एक तरफ लगातार बच्चों के खोने का सिलसिला जारी है


सहारा टुडे कानपुर


 वहीं थाना बेकन गंज के अंतर्गत हीरामन पुरवा चौकी के पेज बाग इलाके से आज तकरीबन  दोपहर 3:00 बजे मोहम्मद  सैफ पुत्र मोहम्मद शरीफ उम्र 12 वर्ष पिता शरीफ  ने बताया सैफ   दोपहर 3:00 बजे खाना खाकर घर के नीचे गया तभी से उसका  कुछ पता नहीं पता नहीं क्षेत्र एवं आस-पड़ोस के लोगों से काफी पूछताछ की सैफ का कुछ पता नहीं लगा घर वालों ने इस बात की सूचना तुरंत बेकन गंज थाना को दी थाना प्रभारी  निरीक्षक वीर सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हीरामन पुरवा चौकी प्रभारी रफत मुर्तुजा को सैफ  की खोज में लगा दिया 
 यह वही बेकन गंज थाना पुलिस है जिसने 5 दिन से लापता बच्चे को कुछ ही घंटों पहले बरामद किया था उसी थाना क्षेत्र में अब यह सैफ की गुमशुदा होने की दूसरी सूचना है सभी लोग आशा करते हैं कि जिस तरह चौकी प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने 5 दिन से लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया उसी तरह सैफ  भी जल्द से जल्द अपने परिवार वालों के साथ हंसता खेलता नजर आए 


 लापता बच्चे का नाम
 मोहम्मद   सैफ उम्र 12 वर्ष 
पिता का नाम 
मो शरीफ 
पता 
92/16 पेच बाग़ कानपुर


मो नंबर
7376557186