जवां क्षेत्र में चला परिवहन विभाग का सघन चैकिंग अभियान



जवां क्षेत्र में चला परिवहन विभाग का सघन चैकिंग अभियान

 

 

 

सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (सबाब अब्बासी)

अलीगढ़ । एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी के नेतृत्व में जवां और उसके आसपास के क्षेत्रों में परिवहन विभाग का अभियान शुरू किया।शुक्रवार को पूरे दिन और आज तड़के की गई कार्रवाई में कुल 38 चालान और बंद करने की कार्रवाई की गई।जिसमें 7 ओवरलोड ट्रकों के अतिरिक्त 3 डग्गामार बसों,मैजिक व अन्य के विरुद्ध की गई।कासिमपुर पावर हाउस और अल्ट्रा टेक फैक्टरी में आने वाले ओवरलोड माल वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया।पूर्व में की गई कार्रवाई से ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगा था,परंतु इधर फिर से संचालन शुरू होने की शिकायत आई थी।जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।ओवरलोडिंग कराने में माल प्राप्त करने वाले एवम प्रेषित करने वाले की जिम्मेदारी व उत्तरदायित्व के संबंध में कासिमपुर पावर हाउस व अल्ट्रा टेक फैक्टरी के महाप्रबंधक को पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका है।