जिला अधिकारी के निर्देश पर एसीएम प्रथम ने जनता दरबार में सुनी फरियादियो की समस्याएं, जनता दरबार मे आई 20 शिकायतें।
सहारा टुडे अलीगढ़ (नौशाद अब्बासी)
अलीगढ़ । १-प्रार्थी कौरह रघुपुरा के अतरौली के ग्रामीणों ने आज जनता दरबार मे एसीएम प्रथम को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें इन्होंने ग्राम प्रधान व सचिब पर विकास कार्य न करने का आरोप लगाते हुए शासन की योजनाओं के नाम पर अवैध बसूली की शिकायत की। जिसके संदर्भ में एसीएम प्रथम ने सीडीओ को जांच के लिए रिपोर्ट प्रेषित की। प्रार्थी असगरी वेगम पत्नी इस्लाम निवासी जमालपुर ने आज जनता दरबार मे एसीएम प्रथम को शिकायती पत्र दिया जिसमें इन्होंने गांव के व्यक्ति पर सरकारी चकरोड खेत में जोतने का आरोप लगाया जिसके संदर्भ में एसीएम प्रथम ने एसडीएम कोल को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।