जिला अधिकारी के निर्देश पर एससीएम द्वितीय ने मुख्यालय पर जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं।जनता दरबार में आई 26 शिकायतें

जिला अधिकारी के निर्देश पर एससीएम द्वितीय ने मुख्यालय पर जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं।जनता दरबार में आई 26 शिकायतें



सहारा टुडे प्रभारी अलीगढ़ (नौशाद अब्बासी)
अलीगढ़ । जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशों के अनुपालन में एसीएम द्वितीय  प्रवीण यादव  ने मुख्यालय पर फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं।
१- प्रार्थी बबीता उपाध्याय प्रधान सिंहपुर हिम्मतपुर विकासखंड बिजौली अलीगढ़ ने ग्राम पंचायत में राशन डीलर ओम कला देवी द्वारा राशन वितरण न किए जाने के संबंध में एसीएम द्वितीय यादव को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर एसीएम द्वितीय ने डीएसओ अलीगढ़ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। २- प्रार्थी गौरव शर्मा पुत्र कांति प्रसाद गांव हिम्मतपुर यतहसील अतरौली ने भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन गाटा संख्या 34 व गाटा संख्या 37 पर कब्जे किए जाने के संबंध में एसीएम द्वितीय को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर एसीएम द्वितीय ने एसडीएम अतरौली को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।