जिला अधिकारी  की अध्यक्षता में हुई  कलक्ट्रेट के नवीन सभागार में जनपद के शीत ग्रह व किसानों की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश,सीडीओ रहे मौजूद।

जिला अधिकारी  की अध्यक्षता में हुई  कलक्ट्रेट के नवीन सभागार में जनपद के शीत ग्रह व किसानों की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश,सीडीओ रहे मौजूद।



सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (सारिक अब्बासी )
अलीगढ़ जिला अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में आज जनपद के शीतग्रह मालिको व किसानों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश दिए।1-किसानों से वजन के हिसाब से भाड़ा लिया जाए और जो किसान अपने घरेलू उपयोग के लिए आलू  निकालता है तो उससे भाड़ा न लिया जाए। 2-सभी कोल्ड स्टोरेज मालिक अपनी बिल बुक पर कोल्ड का नाम,नियम व शर्ते लिखेंगे अन्यथा जांच में न मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।3-शीतग्रह मालिको व किसानों की जो भी समस्या होगी उसका डीएचओ निस्तारण करेंगे यही मान्य होगा।
इसके साथ ही डीएचओ श्री एनके सहानिया ने बताया कि बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जो निर्देश दिए गए है उनका अक्षरसः पालन किया जायेगा।