जिला अधिकारी  ने जनता दरबार में सुनी फरियादियो की समस्याएं, जिला अधिकारी  ने दिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश, जनता दरबार मे आयी 40 शिकायतें। जनसुनवाई में आयी बीमारी से पीड़ित को दिए ₹35000 तथा सीएमओ को इलाज कराने के निर्देश।

जिला अधिकारी  ने जनता दरबार में सुनी फरियादियो की समस्याएं, जिला अधिकारी  ने दिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश, जनता दरबार मे आयी 40 शिकायतें। जनसुनवाई में आयी बीमारी से पीड़ित को दिए ₹35000 तथा सीएमओ को इलाज कराने के निर्देश।




सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (सारिक अब्बासी)
अलीगढ़ ।जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने आज फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान 40 शिकायतें प्राप्त हुई । जिनके निस्तारण के लिए जिला अधिकारी  ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश  दिए और कहा  कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।१- प्रार्थी सीमा देवी पत्नी गिरीश कुमार निवासी सराय मियां तहसील कोल अलीगढ़ ने जिला अधिकारी को जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि अपनी पुत्री ज्योति उम्र लगभग 16 वर्ष के रीढ़ की हड्डी में समस्या होने के कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन बताया है जिसका प्रार्थी इलाज कराने में असमर्थ है, प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर  जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने प्रार्थी को ₹10000 रेड क्रॉस सोसाइटी से तथा ₹25000 राइफल क्लब से आर्थिक सहायता की। इसके साथ ही सीएमओ अलीगढ़ को ज्योति का इलाज कराने के निर्देश दिए।*२- प्रार्थी विजेंद्र पाल पुत्र खजान सिंह निवासी कटरा मलोई ब्लाक अकराबाद तहसील कोल अलीगढ़ ने ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों में किए गए भ्रष्टाचाएवंअनियमितताओं के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम ने डीपीआरओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस मौके पर जनसुनवाई में एडीएम वित्त सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।