जिला अधिकारी  ने सिटी मजिस्ट्रेट को पटाखों की दुकानें व गोदाम की जांच करने के दिये निर्देश। आबादी से दूर हो पटाखों की दुकान व गोदाम : जिला अधिकारी 

जिला अधिकारी  ने सिटी मजिस्ट्रेट को पटाखों की दुकानें व गोदाम की जांच करने के दिये निर्देश। आबादी से दूर हो पटाखों की दुकान व गोदाम : जिला अधिकारी 



 


सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़(सारिक अब्बासी)
अलीगढ़ । जिला अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने आज सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए है कि अलीगढ़ शहर में पटाखों की दुकान व गोदामो की जांच कर उन्हें बाहर कराये इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए जो भी पटाखे व गोदाम मानक के अनुरूप न हो तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही जिला अधिकारी  ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए।1-बिना अनुमति के नहीं लगेंगी पटाखों की दुकानें। 2-दुकानो व गोदामो को आबादी और कस्बे से बाहर लगाना होगा। 3-निर्धारित सीमा से तीव्र आवाज वाले पटाखे नहीं बिकेंगे। 4-हर दुकान पर पानी और बालू की समुचित व्यवस्था हो।5-बिना परमीशन वाली दुकानों को व गोदामो को तत्काल बंद कराएं। 6-पटाखोें व गोदामो के लाइसेंस की जांच की जाए।