जिला अधिकारी व एडीएम सिटी ने जिला मुख्यालय( कलेक्ट्रेट) में जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं।



जिला अधिकारी व एडीएम सिटी ने जिला मुख्यालय( कलेक्ट्रेट) में जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं।


 

सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (शारिक अब्बासी)

अलीगढ़ । जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी ने जिला मुख्यालय पर फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना, जिसमे 14 शिकायत प्राप्त हुई।  शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसमें से कुछ शिकायत इस प्रकार से है। १- प्रार्थी मलका सुमहान पत्नी सुभान वेग निवासी गली नंबर 5 लोको कॉलोनी अलीगढ़ ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि मेरे पति बीमारी से ग्रसित हैं कोई काम धंधा नहीं कर सकते तथा मेरे कोई संतान नहीं है ऐसी स्थिति में जीवन यापन भी करना बहुत मुश्किल हो रहा है मुझे राशन कार्ड की अत्यंत आवश्यकता है, के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर जिला अधिकारी  ने डीएसओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। २- प्रार्थी अशोक कुमार ग्राम धर्मपुर जलोखरी ब्लॉक चंडॉस अलीगढ़ ने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि ग्राम धर्मपुर मंगल दल में सरकारी हैंडपंप तीन चार महीने से खराब होने के कारण ग्राम वासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर एडीएम सिटी ने बीडीओ चंडौस को अतिशीघ्र नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।