जिलाधिकारी के जनता दरबार मे आयी 15 शिकायतें,जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश।  जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण करे सम्बन्धित विभाग अन्यथा कार्यवाही के लिए रहे तैयार : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के जनता दरबार मे आयी 15 शिकायतें,जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश।
 जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण करे सम्बन्धित विभाग अन्यथा कार्यवाही के लिए रहे तैयार : जिलाधिकारी




सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ सारिक अब्बासी )
अलीगढ़ । 1- विक्रम सिंह ने आज जनता दरबार मे जिलाधिकारी  अलीगढ़ को एक शिकायती पत्र दिया जिसमे इन्होंने अवगत कराया है कि भमोला वार्ड 35 सिविल लाइन में आगामी पर्वो को देखते हुये सभी धार्मिक स्थलों सहित क्षेत्र में साफ सफाई व पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाए।जिलाधिकारी  ने उक्त पत्र का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त को समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए।2- मोहनबाबू अग्रवाल ने आज जनता दरबार मे जिलाधिकारी  को एक पत्र दिया जिसमें इन्होंने अवगत कराया है कि कूचा रामसरन दास का फाटक मामू भांजा क्षेत्र में दो विधुत के पोल गिरासू हालत में है जिससे कोई हादसा हो सकता है।उक्त शिकायत का जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खण्ड प्रथम नगरीय को समस्या के तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जनसुनवाई में एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, डीपीआरओ सुश्री पारूल सिसोदिया सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।