कानपुर प्राणी उद्यान नई साज-सज्जा से होने जा रहा लैस आएगा नया जिराफ़ निर्देशक सुनील चौधरी
सहारा टुडे कानपुर
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन 0 सप्ताह मनाया जाएगा कानपुर तथा सन्निकट ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को आमंत्रित किया गया है इसमें हजारों बच्चे प्रतिभा करते हैं और विभिन्न प्रतिभागियों में भाग लेकर वन प्राणियों के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित करते हैं इस वर्ष इस में कुछ नहीं प्रतियोगिताएं जोड़ी जा रही हैं जैसे कि कानपुर प्राणी उद्यान के लिए मस्कट पेंटिंग क्ले मॉडलिंग बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट आदि वन्य जीव सप्ताह में बच्चों का प्रवेश निशुल्क रहेगा उक्त के अतिरिक्त प्राणी उद्यान को और बेहतर करने हेतु दर्शकों की सुविधाएं शीघ्र शुरू की जाएंगी नई साज-सज्जा से प्राणी उद्यान जैसे कि सीसीटीवी कैमरा ई-रिक्शा सोलर लाइट प्राणी उद्यान की विशेषताएं तेंदुए बाघ आदि के शावक उचित देखभाल हेतु न्यू नेटल सेंटर का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जिसका निर्माण भविष्य में प्रस्तावित है