कार्यक्रम के अनुसार एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अल्लामा मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी शहर काजी कानपुर ने कार्यक्रम उद्घाटन किया
• अरहान अहमद
सहारा टुडे कानपुर
मो आसिफ क़ुरैशी
कार्यक्रम के अनुसार एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अल्लामा मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी शहर काजी कानपुर ने कार्यक्रम उद्घाटन किया जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोगों ने कैंप में आकर अपना पहचान पत्र संबंधित काम कराया यहां पर विभिन्न क्षेत्रों के बीएलओ की मौजूदगी में काफी तादाद में लोगों के मतदाता पहचान पत्र के फॉर्म भरे गए कैंप में मौजूद महबूब आलम खान ने बताया कि शहर काजी की ओर से मस्जिदों के इमामओ से जुमे के दिन अपील कराई गई थी की वह अपनी तकरीर में एलान करें कि मौजूदा हालात की नजाकत को देखते हुए तमाम लोग अपना पहचान पत्र जरूर बनवा ले इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन की जानिब से 28 सितंबर दिन सनीचर को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदाता पहचान पत्र बनाने और पहचान पत्रों में नाम वगैरह की जो भी गलतियां हो उसे सही कराने के लिए गरीब नवाज मैरिज हॉल रूपम चौराहा बेकन गंज पर एक कैंप लगाया गया जिसके बाद लोगों में जागरूकता पैदा हुई और वे काफी तादाद में पहुंचकर अपनी और अपने परिवार के मतदाता पहचान पत्र सही कराए जिसमें कहां गया की जल्द ही दूसरे इलाकों में भी कैंप लगवाए जाएंगे और जनता को जागरुक किया जाएगा मुख रुप से अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ रिजवाना शाहिद महबूब आलम खान कारी अब्दुल मुतालिब इस्लाम खान आजाद अखलाक अहमद डेविड मौलाना गुलाम मुस्तफा राजवी असद सिद्दीकी मुफ्ती साकिब अदीब अभिषेक वर्मा अफजल अहमद तौफीक रेनू इस्लाम खान मुमताज सिद्दीकी मुफ्ती रफी अहमद आमिर खान जुनेद खान वसीम खान सय्यद रफीक फैजान गनी आसिफ खान आदि मौजूद थे