कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा



कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा


सहारा टुडे कानपुर

मो आसिफ क़ुरैशी

 

कानपुर। कारवर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हे-नन्हे बच्चों ने प्यारी-प्यारी आवाज में कहानियां प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने शिक्षाप्रद कहानियां सुनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कहानियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी।प्रधानाचार्या पायल सक्सेना ने बच्चों की कहानी को कक्षा शिक्षण का एक आवश्यक अंग बताया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कहानियों का महत्व बहुत आवश्यक हो गया है, क्योंकि कहानी सुनाने वाले लोग न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल और टीवी में अपना बचपन बर्बाद कर रहे है। प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करती है। इसलिए सभी बच्चों को कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में अवश्य ही भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या पायल सक्सेना ने बच्चों को पुरस्कार भी दिया।