कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन



कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


सहारा टुडे कानपुर

इमरान खान

 

कानपुर। नगर के मरियम कन्वेंट स्कूल में गुरुवार को कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने स्मार्ट सिटी का मॉडल बनाया। जिसमें बच्चों ने विज्ञान मैं ज्वालामुखी का बहता  हुआ लावा दिखाया, इसके अलावा कबाड़ के जुगाड़ से सुंदर आकर्षक चीजें बनाई। कला व विज्ञान प्रदर्शनी  पर मुख्य अतिथि बाबर अली ने विज्ञान व कला को आधुनिक जीवन की धुरी बताया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रर्दशनी में कला, विज्ञान, गणित, पर्यावरण, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, प्राचीन से लेकर आधुनिक जीवन के सभी पक्षों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर विद्यालय के संपादक नरुल अमीन, प्रावधिका उजमा अमीन, प्रधानाचार्या सैयद  रूसी, शिक्षिकाएं प्रियंका, महजूली, महरूनिशा, शशि, ऋतिका, सना, बुुरारा मौजूद रहे।