खैर सोफा नहर पर बड़ा हादसा टला,बस नहर किनारे घुसी,बच्चे खिड़की से नहर में गिरे
सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (यामीन खान)
अलीगढ़ । थाना खैर के सोफा नहर पर बड़ा हादसा टला।अगर ग्रामीण समय से नहीं पहुंचते तो जन हानि भी हो सकती थी।खैर के सोफा नहर पर रेसरी के पास ब्रज भारती स्कूल की बस आज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी किसी वाहन को ओवरटेक करते समय चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर नहर किनारे घुस गई।बस पलटने से बाल-बाल बच गई।बस में बैठे स्कूल के कई बच्चे बस की खिड़कियों से नहर में जा गिरे।चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नहर में डूब रहे बच्चों को बाहर निकाला,इस बीच मौका पाकर बस चालक मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों का आरोप है कि बस में क्षमता से अधिक बच्चे भरे हुए थे।हादसे में कुछ बच्चे चोटिल भी हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूचना पर पहुंची सोफा पुलिस चौकी इंचार्ज शक्ति सिंह राठी ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों की मदद से बस को क्रेन से नहर किनारे से निकलवाया।पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी है।