कोल तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सुनी फरियादियों की समस्याए, 72 शिकायतों में से 4 का मौके पर निस्तारण।सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के डीएम ने दिए निर्देश।
सहारा टुडे प्रभारी अलीगढ़(नौशाद अब्बासी)
अलीगढ़ । कोल तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस कृष्णाजली में आयोजित किया गया। इस मौक़े पर संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे और उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करे।और जो भी पात्र है उसे शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ अवश्य दे जबकि कोल तहसील के संपूर्ण समाधान में भूमि विवाद, राशन, पेंशन, आवास, पुलिस आदि से सम्बंधित समस्याए रही। इसके साथ ही जिला अधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों आरटीओ, पशुधन प्रसार अधिकारी, अधिशासी अभियंता सीडीवन, सीओ प्रथम, सीओ द्वितीय का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह, एसपी सिटी अभिषेक, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, डीडीओ एमपी मिश्र, एसडीएम कोल रंजीत सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।