लगभग 2000 सेन्टर प्रत्येक सेन्टर में 50 छत्राओं से लिये800रुपये सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने करोड़ों का चूना लगा कर चंपत हुई
लगभग 2000 सेन्टर प्रत्येक सेन्टर में 50 छत्राओं से लिये800रुपये सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने करोड़ों का चूना लगा कर चंपत हुई


 

 

सहारा टुडे संवाददाता फिरोजाबाद(इरफान अब्बासी)

फिरोजाबाद । में सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के नाम से एक संस्थान है करोड़ों रूपों का चूना लगाकर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की है आज थाना उत्तर में हजारों की संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर थाने का घेराव किया प्रार्थना पत्र देते हुए रामादेवी पत्नी सुनील कुमार व हजारों की संख्या में महिलाओं ने बताया कि हमें सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के नाम से कंपनी के अरुण अग्निहोत्री अमित राजपूत शशि और कंपनी के प्रवेंद्र कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि आपको कंपनी की तरफ से 3 माह का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और उसके उपरांत स्कॉलरशिप के रूप में प्रोत्साहन के लिए ₹2000 का चेक कंपनी की ओर से सभी छात्राओं को दिए जाएंगे जो सेंटर संचालिका बच्चों को सेंटर प्रशिक्षण दिलाएंगे उनके एवज में कंपनी उनको इसके बदले में प्रशिक्षण शुल्क ₹780 और आवेदन शुल्क ₹10 एक पंजीकरण संख्या फार्म भरकर कंपनी को भेजेंगे जिसके बदले में कंपनी उनको कई ट्रेड में प्रशिक्षण देने का काम करेगी पीड़ित महिलाओं ने रोते हुए बतलाया की हमारे साथ बहुत बड़ी जालसाजी हुई है ना तो हमको कंपनी तरफ से कोई प्रशिक्षण दिया गया और ना ही किसी प्रकार का स्कॉलरशिप शुल्क दिया गया हम सभी लगभग 2000 से अधिक सेंटर में प्रत्येक सेन्टर में50 बच्चों से800रुपये लिये हैं हम संचालकों के साथ धोखा किया है ऐसे में हम सेंटर संचालिका जिन छात्रों से प्रशिक्षण के नाम पर ₹800 लिए हैं उन पैसों की अदायगी किस तरह करें हम सभी मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोग हैं हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है तथा सभी ने पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है इस मामले में पुलिस ने कंपनी का प्रवेंद्र कुमार या