मगरमच्छ को देख क्षेत्र में दहशत का माहौल

मगरमच्छ को देख क्षेत्र में दहशत का माहौल




सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़(बब्लू खान)
अलीगढ़ । थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक  घर के अंदर देखा गया मगरमच्छ कुछ लोगों ने बताया के  एक बकरी का बच्चा और एक मुर्गी खाचुका है जिससे के इस्थानिये लोंगो मे दहसत का महोल पैदा होगया है और इस्थानिये लोग ने अपना  काम करने के लिये बांस बल्ली लगाकर अपना काम किया। वही मगरमच्छ देख पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई पूर्व में भी कहीं वार इस मगरमच्छ को देखा गया है लेकिन नगर निगम इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है नगर निगम किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है