नगर आयुक्त ने रामलीला की समीक्षा। 45 अधिकारी व 1050 सफाई कर्मचारी। रावण दहन स्थल और शौभा यात्रा के मार्ग चमकेगें अधिनस्थों को सख्त हिदायत।
सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (शारिक अब्बासी )
अलीगढ़ । परम्परागत व्यवस्थाओं को और अधिक भव्य बनाने के निर्देश। भव्य और विशाल होगा रामलीला का आयोजन पूर्ण विश्वास नगर निगम करेगा बेहतर इंतिजाम-विमल अग्रवाल। चाक चैबंद इन्तिजमों को कराने में जुटा नगर निगम। रामलीला महोत्सव पर नगर निगम की व्यवस्थाओं को गत वर्षो से और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जायेगा-नगर आयुक्त।रविवार से प्रारम्भ होने वाली श्री रामलीला जन्मोत्सव पर नगर निगम स्तर से की जानी वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा नगर आयुक्त ने की। नगर आयुक्त ने समीक्षा करते हुये कहा रामलीला महोत्सव की पम्परागत व्यवस्थाओं में कमी और लापरवाही बिल्कुल बरर्दाश नहीं की जायेगी। उन्होनें नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि इस महोत्सव में प्रतिदिन विशेष सफाई व्यवस्था, फाॅगिग कूड़ा उठाने की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। मुख्य अभियन्ता व महाप्रबंधक जल को निर्देश दिये कि रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर कर अचल ताल, रामलीला महोत्सव की अपने-अपने स्तर से व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेगें। रामलीला महोत्सव अवधि में निकलने वाले शौभा यात्रा के मार्ग पर सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश, निर्माण व नगर निगम सम्बन्धी व्यवस्थाओं के लिये नगर आयुक्त ने 45 अधिकारी/कर्मचारियों तथा 1050 सफाई कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनायी है इसके साथ-साथ नाइट स्वीपिंग के लिये 50 कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें रामलीला अवधि में लगायी जायेगी। नगर आयुक्त ने कहा कि रामलीला की निर्धारित तिथि से पूर्व सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जायेगी और पम्परागत रूप से और अच्छी व्यवस्थायें कराय�