नहीं मिला न्याय मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे आत्मदाह
सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों की सांठगांठ से गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने की बात उन्नाव जिले में कोई नई नहीं है
सहारा टुडे कानपुर
मो आसिफ क़ुरैशी
हद तो तब हो गई जब एक गरीब परिवार जिसमें 6 बहने एकलौता भाई चांद बाबू जोकि अपनी मेहनत के बल पर पूरे परिवार का भरण पोषण करता है उसकी जमीन शुक्लागंज में भू माफियाओं व अधिकारियों की सांठगांठ से चांद बाबू की जमीन पर कब्जा कर उसको जान से मारने की धमकी व पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी अधिकारी व भूमाफिया दे रहे हैं
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भू माफियाओं भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने की बात करती है लेकिन चांद बाबू की इस मामले पर ना ही सरकार कोई ठोस कदम उठा रही है ना ही आला अधिकारीआल्हा अधिकारी कुछ बोलनाकुछ बोल रहे
चांद बाबू के पिता वह पूरे परिवार ने यह सुनिश्चित किया है कि अगर हमको और हमारे परिवार को न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करेंगे इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अगर आला अधिकारी वह प्रदेश सरकार की आंख ना खुली तो एक और गरीब परिवार के साथ अन्याय होगा एक बड़ी दुखद घटना जिला उन्नाव के लिए होगी
भूमाफिया अली हुसैन पुत्र अब्दुल जावेद पुत्र अब्दुल हमीद शब्बीर मुबारक अली समद पुत्र हबीब आसिफ आदि भूमाफिया है