पर कराई खाद्यान की जांच। राशन दुकानौ पर मिली अनियमितता होगी कार्यवाही : डीएसओ।

जिला अधिकारी के निर्देश पर डीएसओ ने राशन की दुकानों पर कराई खाद्यान की जांच। राशन दुकानौ पर मिली अनियमितता होगी कार्यवाही : डीएसओ।


सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (सारिक अब्बासी)
 अलीगढ़ । जिला अधिकारी  चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर डीएसओ चमन शर्मा के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग की गठित टीम द्वारा उचित दर विक्रेता ग्राम शाहजहां बाद गंगीरी व सुखबीर सिंह उचित दर विक्रेता ग्राम रामनगर, बिजौली द्वारा माह अगस्त 2019 में प्रॉक्सी के माध्यम से किए गए वितरण की जांच की गई। जांच में पाई गई अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए कालाबाजारी किए जाने पर उक्त दोनों विक्रेताओं के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है तथा खाद्यान्न की कालाबाजारी के संबंध में गुलशन कुमार से 285290.05 तथा  सुखबीर सिंह से रुपए 96799.05 की रिकवरी की कार्यवाही भी की जा रही है।इस मौके पर टीम में पूर्ति इंस्पेक्टर नवल सिंह आजाद, पीयूष कुमार व पूर्ति लिपिक विनोद कुमार मौजूद रहे। इसके साथ ही डीएसओ  चमन शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अनियमितता करने वाले राशन डीलरों के खिलाफ कार्यवाही की गई है और जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश है कि राशन वितरण प्रणाली को पूर्ण रूप से पारदर्शी करना इसको शत प्रतिशत लागू किया जायेगा और जो भी राशन डीलर अनियमितता करेगा उसके खिलाफ एफआईआर के साथ साथ रिकवरी की जाएगी।