फिरोजाबाद में धूमधाम के साथ मनाई गई अमर शहीद भगत सिंह की 112b जयंती
सहारा टुडे संवाददाता फिरोजाबाद(इरफान अब्बासी)
फिरोजाबाद। गांधी पार्क में शहीदे ए आज़म सरदार भगत सिंह कि आज एक सौ बारह वीं वर्षगांठ पर सामाजिक संस्था जनकल्याण विकास समिति के द्वारा मनाया गया उनके चित्र पर माल्यार्पण कर समिति के पदाधिकारियों ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा सरदार हमर भगत सिंह की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता देश को स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी मात्र 23 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने परिवार युवावस्था और खुशियों को निछावर कर देश के लिए आजादी दिलाने में हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी उनके इस बलिदान को आज हम सभी देशवासी याद करें और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने ताकि हमारा देश स्वतंत्रता के साथ अमर रहे