प्र0स0पा0लोहिया पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों महंगी बिजली, चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन
सहारा टुडे कानपुर
मो असलम अंसारी
कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अध्यक्ष शिव मोहन चंदेल के नेतृत्व में फूल बाग पर धरना प्रदर्शन किया गया! भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)कानपुर नगर ग्रामीण के द्वारा महात्मा गांधी प्रतिमा, फूलबाग पर विरोध स्वरूप धरना दिया!धरने में वीरेंद्र कुमार मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली मूल्य की अप्रत्याशित 12% बढ़ोतरी, मोटर वाहन चेकिंग के नाम पर, हो रही लूट घसोट को तत्काल बंद किया जाए । पेट्रोल डीजल गैस के मूल्य वृद्धि को तत्काल कम किया जाए।आवारा पशुओं की बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है , किसानों की फसल नष्ट हो रही है ,सड़क दुर्घटनाएं भी बहुत बढ़ गई हैं । तत्काल कोई समुचित व्यवस्था करके रोका जाए ।बिजली विभाग में भारी रिश्वतखोरी एवं लूट घसोट मची हुई है! किसानों की सिंचाई के लिए एवं बुनकरों और लघु उद्योगों को निशुल्क बिजली दिए जाने की व्यवस्था की जाए ।
शिवपाल सिंह युथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र राजेश गुप्ता ने कहा की भारत देश में एक कानून के तहत महंगे हो चुके पेट्रोल-डीजल को भी तत्काल जीएसटी के दायरे में लाया जाए । बिजली मीटर लगाने के नाम पर फर्जी वसूली को तत्काल बंद कराया जाए ! थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए! नौजवानों बेरोजगारों को रोजगार दे या फिर बेरोजगारी भत्ता दिया जाए ! भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सरकारी विभागों में वर्षो से बंद सरकारी नौकरियों को तत्काल खोला जाए जिससे कानपुर नगर जनपद के बेरोजगारों को नौकरी मिल सके । नौजवानों बेरोजगारों को रोजगार दे या फिर बेरोजगारी भत्ता दिया जाए । भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सरकारी विभागों में वर्षो से बंद सरकारी नौकरियों को तत्काल खोला जाए जिससे कानपुर नगर जनपद के बेरोजगारों को नौकरी मिल सके । कानपुर नगर जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों एवं चिकित्सालयों में पर्चा सभी प्रकार की दवाइयां सभी प्रकार की जांचें निशुल्क की जाएं एवं पर्याप्त मात्रा में सरकारी अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (महिला सभा ) की प्रदेश अध्यक्ष शम्मी वोहरा ने कहा की उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार सत्ताधारी पार्टी द्वारा विपक्षी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं पर किया जा रहा उत्पीड़न तत्काल बंद कराया जाए! फर्जी मुकदमों पर तत्काल रोक. लगाई जाए! किसानों को उनकी उपज का उचित लाभकारी मूल्य दिलाया जाए किसान भाइयों को डीजल खाद बीज सस्ते दरों पर उपलब्ध कराया जाए किसानों का गन्ना भुगतान तत्काल किया जाए किसानों की समस्याओं के लिए तत्काल किसान आयोग का गठन किया जाए । शहरी क्षेत्रो में बिजली की अंधाधुंध कटौती को तत्काल रोका जाए । जनपद की गड्ढा युक्त सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाए । कानपुर जनपद में अधिवक्ता भाइयों की निरंतर हो रही हत्याओं , जानलेवा हमलों पर तुरंत रोक लगाई जाए , मृतक अधिवक्ता परिवार को प्राथमिकता के आधार पर उचित मुआवजा दिलाया जाए वृद्ध हो चुके वकील भाइयों को भी अपना परिवार चलाने के लिए सरकार भत्ते एवं पेंशन की व्यवस्था कराएं । कानपुर नगर जनपद में रोकी गई विधवा पेंशन विकलांग पेंशन शादी अनुदान को फिर से प्राथमिकता के आधार पर चालू कराया जाए
प्रसपा कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष शिव मोहन सिंह चंदेल ने कहा की उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार सत्ताधारी पार्टी द्वारा किसानों का टोल टैक्स माफ किया जाए । कानपुर जनपद में भीषण जाम से निजात दिलाया जाए । जितने भी हाफ एनकाउंटर पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं उनकी एक समिति बनाकर जांच की जाए । शस्त्र लाईसेंस प्रकरण की निष्पक्ष एव उच्चस्तरीय जांच की जाए । जितनी भी रेलवे क्रॉसिंग हैं उन पर फ्लाईओवर बनवाने की व्यवस्था की जाए । जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित कर जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बहाली के लिए जांच कराई जाए । धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कानपुर (ग्रामीण) शिव मोहन सिंह चंदेल ने की ,
संचालन जिला प्रमुख महासचिव मीडिया प्रभारी प्रवक्ता सचिन वोहरा ने किया |
आये हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद् समाजवादी शिक्षक नेता
राजेंद्र त्रिपाठी स्वामी ने ज्ञापित किया |
धरने में, शिव मोहन सिंह चंदेल, राजेंद्र त्रिपाठी "स्वामी", अशोक यादव , महेंद्र सिंह यादव राजू ठाकुर, सचिन वोहरा ,नीरज गुप्ता , अनूप त्रिपाठी "अन्नू" , रियाज़ अंसारी , महेंद्र सिंह तोमर, अरुण यादव, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अमित कठेरिया , रमेश निषाद, मोना गौतम ,, सुनील बाजपाई , अय्याज़ हुसैन , मो० चौ० ज्ञानेंद्र यादव यामीन खान वारसी ,नूरी मालिक ,समरजीत सिंह यादव , नूरुल हसन , नीरज यादव ,प्रशांत बगला , सुशील मिश्रा विवेक प्रजापति , सुनील शर्मा , मो० शमीम मंसूरी . राकेश प्रजापति, अतर सिंह यादव आनंद शुक्ला , दीपू पांडे, राकेश रावत, हेमलता शुक्ला , मोना गौतम आरती अजमानी ,प्रमोद अग्रहरि सुनील महिवाल नरेश सिंह चौहान मौजूद रहे |