पुलिस के खिलाफ की गई शिकायत के मामले में एसएसपी आकाश कुलहरि ने आयोग में पेश किए साक्ष्य



पुलिस के खिलाफ की गई शिकायत के मामले में एसएसपी आकाश कुलहरि ने आयोग में पेश किए साक्ष्य


 

 

सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (सारिक अब्बासी)

अलीगढ़ । अकराबाद की एक महिला द्वारा 4 साल पहले पुलिस के खिलाफ की गई शिकायत के मामले में बुधवार को एसएसपी आकाश कुलहरि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मुख्यालय दिल्ली में पेश हुए।उनके द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने के बाद मामले को खत्म कर दिया गया।थाना अकराबाद पुलिस ने किसी मामले में वर्ष 2015 में एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की थी।इस पर युवक की पत्नी ने पुलिस पर पति को बेवजह परेशान करने की शिकायत मानवाधिकार आयोग में की थी। तभी से यह मामला चला आ रहा था।आयोग ने कई बार संबंधित अधिकारियों को तलब किया।इसी क्रम में बुधवार को एसएसपी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मुख्यालय में पेश हुए।उन्होंने घटना से संबंधित साक्ष्य व पत्रावली पेश की।इस पर आयोग ने मामले को समाप्त कर दिया है।