राष्ट्रीय मंच द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन नगर के एक होटल तुलसी पैलेस मैं किया गया
सहारा टुडे संवाददाता फिरोजाबाद (इरफान अब्बासी)
फ़िरोज़ाबाद । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा प्रेशवार्ता का आयोजन जिसमें राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रभारी उत्तर प्रदेश इस्लाम अब्बास ब्रज प्रांत सह संयोजक सैय्यद वारिस अली ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संस्था जो हर साल रास्ट्रीय जनजागरण माह के रूप में22सितम्बर से22अक्टूबर2019तक मनाया जाएगा जिसमें गोकशी तलाक ए बिददत कश्मीर समस्या राम मंदिर व पर्यावरण के लिए पिछले 18वर्षों से काम कर रहा है इन सभी कार्यो को राष्ट्रीय मंच के इन्द्रेश के मार्गदर्शन पर किया जा रहा है पिछली सेकुलर सरकारों ने इस समस्या पर कोई काम नहीं किया इन्होंने केवल वोटों की राजनीति की जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार सँभाली हैं तब से इन समस्याओं को न केवल ध्यान दियाहैं बल्कि उनको अमलीजामा भी पहनाया गया है1965से अब तक22इस्लामिक देशों ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है भारत सरकार ने मुस्लिम बहनो और बेटियों के दर्द को समझते हुए तीन तलाक पर कानून बनाकर इसे अमलीजामा पहनाया हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमे लगभग 9 लाख हस्ताक्षर कराकर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को सोपे थे प्रेशवार्ता के दौरान नूर मोहम्मद रामसेवक वैध आवेश अली एड असलम परवेज़ आदि ने अपने विचार रखे