सीएम साहब!न्यायप्रिय जिलाधिकारी से जनता में खुशी का माहौल लोगों की शिकायत पर होती है त्वरित कार्यवाही। 



सीएम साहब!न्यायप्रिय जिलाधिकारी से जनता में खुशी का माहौल

 

लोगों की शिकायत पर होती है त्वरित कार्यवाही। 


 रायबरेली :एक कहावत है कि जब राजा ईमानदार एवं न्यायप्रिय हो तो प्रजा में खुशी का माहौल होता है।कुछ ऐसी ही पंक्तियों को चरितार्थ कर रहीं है।रायबरेली जिलाधिकारी नेहा शर्मा।पूर्व में अपने ड्यूटी कार्य में उन्होने कई ऐतिहासिक कार्य कर चर्चा में आयीं।डीएम साहिबा की एक पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सबसे खास रहा जिसमें उनको राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत भी किया गया।जहां उनका गरीबो के प्रति सहानभूति और प्रेम जग जाहिर है।वहीं लापरवाह व भ्रष्टाचार मातहतों पर कार्यवाही में दो कदम हमेशा आगे रहती हैं। लोगों की शिकायत पर जहां गंभीर होकर तत्काल कार्यवाही करती है।वहीं उन्होने पहले शहर को चमकाने के लिए अतिक्रमण हटवाया। फुटपाथ और सरकारी इमारतों के पास वर्षों से काबिज दुकानों को हटाया गया। वही अब उन्हें व्यवस्थित तरीके से बसाने की तैयारी की जा रही है, ताकि उनके रोजगार पर प्रभाव न पड़े।

कुछ ऐसी ही पहल डीएम नेहा शर्मा ने की है। शहर के कुछ स्थानों को वेंडिग जोन बनाया जाएगा। यहां पर पटरी दुकानदारों को बसाया जाएगा। डीएम नेहा शर्मा का उद्देश्य साफ है। शहर भी चमके और कोई बेरोजगार भी न हो। इसका खाका तैयार कर दिया गया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत दुकानदारों को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही नगर पालिका की ओर से सत्यापन भी होगा। इसके बाद अंतिम सूची बनेगी। इसमें चयनित दुकानदारों को स्थान चिन्हित कर दिया जाएगा। बाद में किसी तरह का कोई कब्जा न हो सके। इसके लिए सभी को परिचय पत्र भी मिलेगा। फिलहाल जिलेवासियों का कहना है कि काश ऐसा जिलाधिकारी हर जिले में होना चाहिये।जिससे लोगों को त्वरित न्याय मिल सके।