शहर के कई हिस्सों में जल संकट 24 घण्टे जल की उपलब्धदता सुनिश्चित करे नगर निगम : रुबीना खानम
सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (शायमा अब्बासी )
अलीगढ़ । सपा की पूर्व महानगर अध्यक्ष एवंम प्रमुख समाजसेवी रुबीना खानम ने अलीगढ़ नगर निगम से मांग की है कि शहर में 24 घण्टे जल सप्लाई की व्यवस्था हो रुबीना खानम ने कहा कि अलीगढ़ जबतक एक स्मार्ट सिटी नही बन सकता जबतक आम जनमानस की जीवन धारा जल की समस्या का पूर्ण निवारण न हो आजभी अलीगढ़ की ज़्यादतर आबादी जल समस्या से पीड़ित है लोगो को 1 या 2 घण्टे से अधिक पानी प्राप्त नही हो पारहा जल मानव जीवन से जुडी सबसे बड़ी जरूरत है जिस पर नगर निगम को खास ध्यान केंद्रित करने की आवयश्कता है हम माननीय नगर आयुक्त महोदय सत्य प्रकाश पटेल से यह मांग करते है की अलीगढ़ वासियो की जल की समस्या के लिए कोई ठोस कारगर कदम उठाए ताकि आने वाले समय में अलीगढ़ की जनता को 24 घण्टे स्वछ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।