स्वच्छता ही सेवा अभियान पॉलिथीन पर नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्यवाही। 

स्वच्छता ही सेवा अभियान पॉलिथीन पर नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्यवाही। 



सहारा टुडे अलीगढ़ (नौशाद अब्बासी )
अलीगढ़ । पाँलिथीन बेचने वालो पर चला नगर आयुक्त का फिर चाबुक। गोपनीय सूचना पर नगर आयुक्त ने कराई कार्यवाही। दोबारा पॉलीथिन बेच रहे दुकानदार से वसूला जुर्माना। पॉलिथीन विक्रेता और प्रयोग करने वालों को नगर आयुक्त की चेतावनी नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को को रघुवीरपुरी में पॉलिथीन की बिक्री करने की शिकायत प्राप्त हुई। नगर आयुक्त ने शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखते हुए राजस्व निरीक्षक राकेश चाहर ज्ञान मोहन और अब्दुल रहीम अंसारी के नेतृत्व में टीम को भेजकर 8 दुकानदार पर कार्यवाही कराते हुए 6200 जुर्माना वसूला । नगर आयुक्त ने एक बार हिदायत देते हुए कहा पॉलिथीन बेचना और प्रयोग करना बंद कर दें क्योंकि अब नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी घूम घूम कर ऐसे लोगों पर निगरानी रखें हुए हैं और पॉलिथीन मांगने पर यदि पॉलिथीन दे दी तो निश्चित कार्रवाई होगी साथियों ने बताया पॉलिथीन बिक्री करने वालों की सूचना भी नगर निगम को नागरिकों द्वारा गोपनीय रूप से दी जा रही है। सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह ने सचेत करते हुए कहा पॉलिथीन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है प्रयोग करते हुए पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फ़ोटो देखिये।