तीन दिन से लापता बालक का मिला शव फैली सनसनी। सीओ सिटी सहित थाना पुलिस पहुँची मौके पर
सहारा टुडे फिरोजाबाद (इरफान अब्बासी )
फ़िरोज़ाबाद। थाना रसूलपर क्षेत्र बड़ा लालपुर दुर्गा मंदिर के पास निवासी करीब ढाई वर्षीय लोकिक पुत्र सत्येंद्र घर से खेलते खेलते 16 सितंबर 2019 को बाहर निकल गया था और लापता हो गया था। परिजनों ने थाना पुलिस को गुमशुदी दर्ज कराते हुए काफी तलाशा था पर कोई सुराग नहीं लगा था। एसएसपी पीआरओ ने भी सोशल मीडिया पर बालक को तलाशने के लिए काफी प्रयास किये थे कोई पता नही चला। आज इसी थाना क्षेत्र बडा लालपुर दुर्गा मंदिर से कुछ दूरी पर शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ सिटी इंदुप्रभा संग थाना पुलिस भी पहुँच गईं। मर्तक के बाबा ने बताया कि आज गांव के ही लड़के फुटवाल खेल रहे थे तभी घर के पीछे एक बालक का शव पड़ा मिला घर के लोगों ने देखा तो पैरों तले जमीन निकल गई बालक की शिनाशख लौकिक के नाम से हुई हैं फिलहाल परिवार सदमे में हैं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर इंदु प्रभा ने बताया कि तीन दिन पहले एक बालक की गुमसुदी दर्ज कराई गई थी ये बालक उन्ही के परिवार का है तहरीर आने पर पुलिस कार्यवाही शुरू करेगी