टेंट के गोदाम में लगी भीषण दमकल ने पायाआगकाबू। 

टेंट के गोदाम में लगी भीषण दमकल ने पायाआगकाबू। 




सहारा टुडे अलीगढ़ (दीपक कुमार कश्यप)
अलीगढ़ । लोधा क्षेत्र के गाँव गोविंद पुर फगोई निवासी राकेश कुमार पुत्र बुधपाल सिंह की गोंडा रोड पर बनी मार्केट में अंकुश टेंट हाउस के नाम से दुकान व गोदाम है।शुक्रवार सुबह करीब पाँच बजे ग्रामीण टहलने निकले तो ग्रामीणों ने टेंट की दुकान में शटर के नीचे से धुँआ निकलता हुआ देखा और आग की सूचना टेंट मालिक एवं दमकल को दी।मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू तो पा लिया फिर भी लाखों का नुकसान फर्स मैट,कनात आदि जलकर राख हो गये।आग के कारणों का पता नहीं चल सका पीड़ित ने बताया कि अब करीब दो लाख का सामान जल चुका है छः माह पूर्व एवं एक वर्ष पूर्व भी गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जल गया था।पीड़ित ने अज्ञात में दी तहरीर।