उत्सव हॉल में भाजपा की बैठक हुई



सहारा टुडे मुरादाबाद

सयैद उजरा

 

उत्सव हॉल में भाजपा की बैठक हुई


आज कुंदरकी के उत्सव बैंकट हॉल में भारतीय जनता पार्टी के   बूथ गठित कार्यक्रम की मीटिंग का आयोजन किया गया

 उत्सव बैंकट हॉल में मुख्य अतिथि  मंडल चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र शेखावत के विभिन्न बूथों पर  बूथ अध्यक्षों के चुनाव के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश  मंडल महामंत्री अमित सक्सेना रामपाल जी सौरभ अग्रवाल मंत्री नसीम खान मजलूम पासा अनमोल शर्मा रमन भूषण नौशाद कुरैशी सतेंद्र प्रजापति जसराम सैनी मनोज कुमार अरुण कुमार शिवम् अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे