विश्वकर्मा सम्मान योजना के अन्तर्गत विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण का शुभारंभ

सहारा टुडे
अनिल सिंह गौतम


*विश्वकर्मा सम्मान योजना के अन्तर्गत विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण का शुभारंभ*


बांदा:-  विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के  अन्तर्गत छः दिवसीय कौशल व्रद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आज दिनांक 23/09/2019 को प्रतीक मैरिज हाल बांदा में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मु. जहीर  उद्दीन सिद्दकी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण से जुड़ी बारीकियों पर प्रकाश डाला साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपयोग की सामग्री का वितरण किया। सुविधाओं की जानकारी दी मो. सिद्दकी ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सफल अभ्यर्थियों को टूल किड ट्रेडवार नि: शुल्क प्रदान किया जायेगा इसके अलावा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभाग अभ्यर्थियों को एक अनुदान दिलाकर वित्तीय मदद पहुचायेगा ताकि बेरोजगारी की समस्या को‌ दूर किया जा सके उक्त प्रशिक्षण में लोहार, कुम्हार ,नाई,बड़ई, हलवाई, राजमिस्त्री, टोकरी डलिया,सुनार,दर्जी का प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को दिया जायेगा। उत्तर प्रदेश इन्डस्ट्रियल  कन्सलटेन्ट लखनऊ के सलाहकार जिला प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि पढ़ें लिखे युवाओें को हुनरमंद बनाकर बेरोजगारी दूर करने के प्रयास को प्रभावी बनाया जा सके । कार्यक्रम में उपस्थित अशोक कुमार त्रिपाठी (से.नि.सहायक प्रबंधक उद्योग), पंकज कुमार शुक्ला (संपादक), अनिल सिंह गौतम (जिलाध्यक्ष) भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन (दिल्ली),सुरेश कुमार गुप्ता, कौशल किशोर मिश्रा, ब्रजेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।