यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यू.टी.आई.) तथा मेंसुरेशनल हाइजीन एंड सोशल स्टिग्माद्ध. के विषय पर  छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन 

सहारा   टुडे कानपुर


इमरान खान


यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यू.टी.आई.) तथा मेंसुरेशनल हाइजीन एंड सोशल स्टिग्माद्ध. के विषय पर  छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन 



    आशा वेलफेयर सोसायटी एवं रोटरी क्लब कानपुर इलीट के संयुक्त तत्वाधान में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यू.टी.आई.) तथा मेंसुरेशनल हाइजीन एंड सोशल स्टिग्मा विषय पर महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर आवास विकास कल्यानपुर कानपुर में छात्राओं के लिए समाज में जागरूकता को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कानपुर की मशहूर डॉ बर्षा व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। (स्त्री रोग विशेसज्ञ,रामा हॉस्पिटल) ने बताया की व्यस्त जीवनशैली के कारण महिलाओं को (यूटीआई) आम रोग बन चुका है जिसका मुख्य कारण  अस्वच्छ शैचालयों का इस्तेमाल करना है यह रोग बहुत खतरनाक नहीं है लेकिन अगर समय रहते ध्यान ना दिया जाए तो यह किडनी तक को प्रभावित कर सकता है इससे बचाव के लिए हमेशा  स्वच्छ शौचालय का इस्तेमाल करे, अधिक पानी पियें, यूटीआई होने पर तुरंत डॉ से सलाह लें 
अफ्शा सुल्ताना (परियोजना प्रबंधक) ने छात्राओं को समझाया की माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है इससे निपटने के लिए हमे मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए ताकि भविष्य में ज्यादा परेशानी न हो तथा इस्तेमाल सेनेटरी पैड्स को नस्ट करने के लिए इन्सिनरेटर मशीन की उपयोगिता भी बतायी की यह किस तरह से इस्तेमाल पैड को जलाकर जीवाणु रहित राख में बदल देती है।
 यू टी आई और माहवारी पर चर्चा करते हुए संस्था की सचिव मिनी सक्सेना ने कहा की जिस प्रकार महिलओं को अस्वच्छ शौचालयों के उपयोग से यू टी आई की समस्या हो जाती है ठीक उसी प्रकार से इस्तेमाल किये हुए सेनेटरी पैड्स को नष्ट न करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियाँ हो सकती हैं इसलिए इस्तेमाल किये हुए पैड्स को नष्ट करना अति आवश्यक है
अंत में संस्था की संरक्षिका तथा समाज सेविका श्रीमति नीलम खेम्का के सहयोग से सभी बालिकाओं को सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया।
   इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति ज्योति दास ने भी अपना बहुमूल्य समयदान दिया। 
इस अवसर पर मीनू शर्मा, डॉ जया गुप्ता (मनोचिकित्सक), अलका शर्मा, पूनम शर्मा, शिवम सिंह (वशी इवेंट्स), अनुज कुमार (परमारथम सोसाइटी), सुमन शर्मा, रमादेवी कोविंद (समाजसेविका), ज्योति तिवारी, सौरभ सोनकर व संस्था के सभी पदाधिकारी  मौजूद रहे