*अर्बन डांस एकेडमी द्वारा डांस कंपटीशन माल रोड सपना पैलेस में  सम्पन्न हुआ*

*अर्बन डांस एकेडमी द्वारा डांस कंपटीशन माल रोड सपना पैलेस में  सम्पन्न हुआ*



*सहारा टुडे अब्दुल निसार:-* अर्बन डांस एकेडमी द्वारा अर्बन डांस कंपटीशन का आयोजन रोज स्टार्ट मॉडलिंग एवं एक्टिंग अकैडमी माल रोड में किया गया जिसमें मुख्य रुप से हजारिया एवं अन्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई मुख्य अतिथि के रुप में श्री अरविंद सिंह जी एवं दीपिका कपूर जी उपस्थित रहे रही साथ ही अतिथि देव भव के तहत मंच पर सौरभ जी व प्रतिभा गुप्ता द्वारा दोनो को सम्मानित किया गया अरुण डांस एकेडमी डांस कंपटीशन के डायरेक्टर सौरव जी वह प्रतिभा गुप्ता जी ने बताया यह पहला ऑडिशन है इसके बाद 20 ऑडिशन और होने जिसमें बच्चों की प्रतिमाओं को देखते हुए कंपटीशन के तहत प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा


अर्बन डांस एकेडमी द्वारा आयोजित डांस कंपटीशन में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनमें एक नया जोश दिखाई दिया। सुबह से ही प्रतिभागियों की भीड़ लगी हुई थी प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन जिसमें 252 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया,जिसमें से सोलो डान्स प्रतिभागी (जूनियर) 93 एवं सीनियर 117,ड्यूट डान्स प्रतिभागी 28 व 14 ग्रुप डान्स ने जोश के साथ अपना हुनर दिखाया जिसमें से सोलो जूनियर 40,सोलो सीनियर 40,ड्यूट डान्स 10 एवं ग्रुप डान्स 10 चुने गये चुने गये 100 प्रतिभागियों को प्री-फिनाले में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा प्रतिभागियों का ऐसा जोश व हुनर देखकर सैकड़ों की संख्या में आये हुये दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया


 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद सिंह,जी दीपिका कपूर जी को व
अन्य को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं हमारी समिति को भविष्य में भी सहयोग देने का भरोसा जताया।