*एच.डी.एफ.सी. बैंक ने बैंकिंग को नया रूप दिया* *सहारा टुडे अब्दुल निसार*

*एच.डी.एफ.सी. बैंक ने बैंकिंग को नया रूप दिया*
*सहारा टुडे अब्दुल निसार*


आज एच.डी.एफ.सी. बैंक अपनी 20 ब्रांच पूरी कर ली आज बैंकिंग क्षेत्र में hdfc कानपुर में ही नहीं हर शहर में अच्छी बैंकिंग दे रहा है कानपुर में आज चार शाखाएं खोली गई रतनलाल नगर ,आवास विकास ,श्याम नगर ,लाटूश रोड। लाटूश रोड ब्रांच का उद्घाटन adg श्री प्रेम प्रकाश द्वारा किया गया उन्होंने बताया बैंकिंग क्षेत्र में hdfc एक ब्रांड है, वही सर्किल हैड अक्षय जी ने बताया विश्वस्तरीय बैंकिंग को जन जन तक पहुंचाने हमारा लक्ष्य है  । इस अवसर पर क्लस्टर हेड श्री वैभव श्रीवास्तव ने ए .डी. जी. प्रेम प्रकाश का शुक्रिया अदा किया व शाखा प्रबंधक कुंवर सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा किया कार्यक्रम में मौजूद ब्रांच स्टाफ अंकिता पांडे ,विपिन कुमार,बर्रा कररही ब्रांच के शाखा प्रबंधक श्री अमित त्रिपाठी व समस्त व्यापारी उपस्थित हुए।